गलियाकोट: डेचा गांव के वजेला मोड़ में दिखाई दिया पैंथर
डेचा गांव की वजेला मोड पर दोपहर में एक पैंथर दिखाई दिया। इससे क्षेत्र वासियों में दहशत फैल गई । मौके पर विधायक शंकारलाल ड़ेचा, डेचा पटवारी हर्षित पंचोली ,ओबरी पुलिस और विभाग को सूचना दी गई ।उदयपुर से आई हुई रेस्क्यू टीम द्वारा पैंथर को ट्रॅकुलाइज करने का प्रयास किया गया ।पैंथर वनखंड मंगरा विराट में चला गया ,वन विभाग की टीम को बैरंग लोटना पड़ा