भैंसदेही विकासखण्ड क्षेत्र के छोटे से आदिवासी बहुल गांव के दो युवाओं का चयन अग्निवीर सैनिक में हुआ। देश की सेवा करने जब दोनों युवा गांव से निकलें तो ग्रामीणों ने तिलक लगाकर पुष्प वर्षा और ढ़ोल नगाड़े बजाकर बड़ी खुशी के साथ विदा किया। दरअसल गांव के तिरू युवराज आहके और तिरू दयाराम चिचाम का चयन अग्निवीर सैनिक में हुआ पहली बार गांव से दो युवाओं का चयन हुआ।