शनिवार को एक बजे बिहार विधानसभा चुनाव २०२५ के चुनाव में भाजपा दल के प्रत्याशी विनय कुमार सिंह सोनपुर विधानसभा से जीत दर्ज कर मां अंबिका भवानी मंदिर आमी में हजारी लगाया।जहा उन्होने जीत का श्रेय सोनपुर की जनता कार्यकर्ता और मोदी नीतीश की कुशल जोड़ी को बताया।विकास ,शांति और महिलाओं की उत्थान करने वाले दलों को प्रत्याशी जीते हैं।