विजयपुर: अर्रोद ग्राम के जंगल में जंगली जानवर का हमला, बकरियां चराने गया युवक घायल, ग्रामीणों में दहशत
मंगलवार 2 बजे विजयपुर क्षेत्र के ग्राम अर्रोद में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जंगल में बकरियां चराने गए एक ग्रामीण पर जंगली जानवर तैदूआ ने अचानक हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम अर्रोद निवासी कल्याण कुशवाह की पुत्र प्रभू कुशवाह अपनी बकरियों को लेकर जंगल की ओर गया था। इसी दौरान एक जंगली जानवर तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर र