बहराइच लखनऊ राजमार्ग पर स्थित गजाधरपुर इलाके में सड़क के किनारे खड़े एक चार पहिया वाहन में आग लग गई , ये देख मौके पर हड़कंप मच गया । वाहन स्वामी ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी । लेकिन जब फायर कर्मी मौके पर पहुंचते पूरा वाहन जलकर खाक हो गया ।दरगाह थाना क्षेत्र के रहने वाले रोहित कुमार जूता चप्पल के थोक विक्रेता है । या अपने काम से गए हुए थे तभी हुआ हादसा।