पुष्कर: पुष्कर मेले में पहली बार पहुंची सबसे छोटी घोड़ी की प्रजाति, बनी आकर्षण का केंद्र, जिनकी हाइट 24 से 31 इंच है
Pushkar, Ajmer | Oct 25, 2025 विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला इस बार फिर अपनी रौनक के लिए चर्चा में है। मेले में सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र सबसे छोटी घोड़ी की प्रजाति बनी हुई है। मेले में पहुंचते ही लोगों की भीड़ ने उसकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ना शुरू कर दिया। हर साल पुष्कर मेले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से कई नामी घोड़े और ऊंट पहुंचे हैं।