वाराणसी के मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में सोमवार शाम 4बजे जहरीला फल खाने से 3 मासूम बच्चियों की मौत हो गई। तीनों को उल्टियां करते देखकर परिजन डॉक्टर के पास ले जाने लगे। इससे पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया। इसमें दो सगी बहने और तीसरी सहेली थी। घटना के बाद ग्राम प्रधान ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।