मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड में MPL सीजन-9 के 11वें मुकाबले में आगरा (यूपी) ने पटना को 87 रनों से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला RNJ कॉलेज मैदान, रामपुर, मधवापुर में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आगरा ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आगरा की ओर से सन्नी ने मात्र 29 गेंदों पर 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली।