कोईलवर: हरंनगी टोला गांव में महिलाओं ने माई बहिन योजना का गीत-संगीत से किया स्वागत, राजद के इस पल को महिलाओं ने सराहा
नवरात्रि के प्रथम दिन कोईलवर प्रखंड के हरंनगी टोला गांव में राजद के एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में माई-बहिन योजना के फॉर्म भरने के लिए एक महिला चौपाल का आयोजन सोमवार की दोपहर 3:30 बजे किया गया। इस कार्यक्रम में नवरात्रि के प्रथम दिवस पर गीत संगीत के माध्यम से महिलाओं ने योजना को बेहतर बताया।