खरगौन: बड़वाह के इंस्टिट्यूट ने 5 साल से परीक्षा नहीं कराई, छात्रों ने फीस नहीं लौटाने की शिकायत की
खरगोन जिले के बड़वाह में स्थित नर्मदा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग मेडिकल साइंसेज के छात्रों ने मंगलवार को संस्थान की शिकायत की कलेक्ट्रेट में की। उनका कहना है 2020 से पढ़ रहे हैं लेकिन 5 साल से परीक्षा नहीं ले रहे है। इससे (बीएमएलटी) डिप्लोमा नहीं मिल रहा है। परीक्षा मांग कर रहे हैं लेकिन अब जीएनएम व एएनएम में एडमिशन लेने को कहा गया।