बल्ह: बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने भडयाल बूथ (घासणु गाँव) में जनता की समस्याएं सुनीं, विकास कार्यों के लिए ₹2.50 लाख दिए
Balh, Mandi | Sep 15, 2025 बल्ह विधानसभा क्षेत्र के भडयाल बूथ स्थित घासणु गाँव में सोमवार को दोपहर 12 बजे बल्ह विधायक श्री इंद्र सिंह गांधी ने जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। विधायक जी ने ग्रामवासियों की परेशानियों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।इस अवसर पर विधायक इंद्र सिंह गांधी ने गाँव में विभिन्न विकास कार्यों