जल संसधान विभाग की निगरानी में मंदाकिनी घाट में निर्माण कार्य हो रहा है।निर्माण का जिम्मा संभाल रही पीपीएस कंपनी पोकलेन मशीन से बिना परमीशन के खुदाई की जा रही थी।शिकायत मिलते ही तहशीलदार दल बल के साथ मौके पर पहुच पोकलेन मशीन व डंफर पकड़ मामले को लिया विबेचना में।