बुढ़नपुर: वैवाहिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
आजमगढ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तमरुआ गांव में बीती देर रात गस्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही है जिससे जनहानि हो सकती है।पुलिस द्वारा फायरिंग करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।आज सोमवार को 4 बजे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।अभियुक्त के पास से शस्त्र लाइसेंस के साथ बन्दूक कारतूस बरामद किया गया।