मंगलवार दोपहर 3 बजे पूर्व मंत्री खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 10 करोड़ लागत के गीता भवन और विभिन्न वार्डो में 55 लाख के कार्यों का भूमि पूजन किया,इसी अवसर पर राज्य स्तर पर चयनित हुई खुरई की छात्रा जय श्री पंत को 25 हजार की राशि, शाल और श्री फल से सम्मानित किया,पुत्री शाला की छात्राओं की मांग पर स्कूल का निरीक्षक किया और नये भवन की घोषणा की।