खानपुर: खानपुर थाना पुलिस ने कवलदा गाँव में चोरी के शातिर नकबजन को बारां से गिरफ्तार किया, मोटरसाइकिल की गई ज़ब्त
खानपुर थाना पुलिस ने कवलदा गाँव में चोरी के शातिर नकबजन नरेश कुमार पुत्र रामदेव निवासी पीपल्दा खुर्द थाना कोटा को बारां से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया। खानपुर थाना पुलिस ने आज बुधवार को शाम 6:00 के लगभग प्रेस नोट जारी करते हुए यह जानकारी दी । इस दौरान थाना अधिकारी रविंद्र सिंह हेड कांस्टेबल नेपाल सिंह कांस्टेबल आदि मौजूद रहे ।