मुरैना नगर: दो भैंस चोरी मामले में सिविल लाईन पुलिस की कार्रवाई से नाराज़ पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस पहुंचा, सौंपा ज्ञापन
मुरैना में भैंस चोरी का मामला सीसीटीव्ही कैमरे में कैद होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 8 सितंबर की रात चोर ऋषिकेश प्रजापति के घर से दो भैंस ले गए। परिजन फुटेज लेकर थाने पहुँचे लेकिन केवल आवेदन लेकर टरका दिया गया। कार्रवाई न होने से नाराज़ आधा सैकड़ा लोग आज एसपी कार्यालय पहुँचे और नारेबाजी करते हुए एएसपी को ज्ञापन सौंपा।