छपारा: देवरी माल गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल
Chhapara, Seoni | Oct 28, 2025 देवरी माल गांव के पास दो बाईकों में हुई भिड़ंत तीन घायल. आज दिन मंगलवार 28 अक्टूबर को शाम करीब 5:30 में देवरी माल गांव के पास दो बाईकों में भिड़ंत हो गई इस हाथ से में बाइक में सवार तीन लोग घायल हो गए जिन्हें मौके से छपारा अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है