अंजड़: तलवाड़ा बुजुर्ग में धार जिला निवासी मजदूर का नहर में मिला शव, पुलिस ने अंजड CHC में कराया पोस्टमार्टम
Anjad, Barwani | Nov 25, 2025 ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग के बैडी पुरा में मजदुरी करने आए व्यक्ति का शव बरामद होने पर पीएम करवा परिजनों के सुपुर्द किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक कमल पिता चौंगा भाभर उम्र 45 साल मुल रूप से धार जिले के धामनोद थाने के सादाराबाद का निवासी था जो दिहाड़ी मजदूरी करता था कल यानी कि सोमवार को वह रोजाना की तरह मजदूरी करने आया था शौचालय जाने के लिए निकला था।