पालमपुर: पालमपुर के विख्यात बुड्ढा मल ज्वेलर्स में नवरात्रि महा उत्सव का शुभारंभ एसडीएम नेत्रा मैती ने किया
सोमवार को पालमपुर के विख्यात ज्वेलर्स बुड्ढा मल ज्वेलर्स में नवरात्रि महोत्सव का आगाज हो गया है। इस दौरान एसडीम पालमपुर नेत्रा मैती ने इस उत्सव का शुभारंभ किया। बुड्ढा मल ज्वेलर्स के एमडी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुड्ढामल ज्वेलर्स में आभूषणों पर आकर्षक डिस्काउंट और आकर्षक इनाम रखे गए हैं तथा नए-नए डिजाइंस ग्राहकों को दिखाए जाएंगे।