सूर्यपुरा और दावथ अंचल कार्यालय में शनिवार को 02 बजे तक भूमि विवाद के निपटारा को लेकर सीओ और एसएचओ ने लगाया जनता दरबार। सूर्यपुरा सीओ गोल्डी कुमारी ने बताया कि एस आई बसंत कुमार और राजस्व कर्मचारी के साथ जनता दरबार लगाया गया, इस दौरान क्षेत्र के अगरेड खुर्द, कल्याणी, बलिहार और सूर्यपुरा से पांच मामले आए थे।दोनों पक्षों के उपस्थिति में सभी मामलों का निष्पादन क