सरिया: सरिया थाना के घुटिया पेसरा में देर रात हाथियों का उत्पात, फसलों को किया बर्बाद
Suriya, Giridih | Oct 10, 2025 सरिया थाना अंतर्गत घुटिया पेसरा गांव के जंगलों में तीन दिनों से जमे हाथियों ने गुरुवार शुक्रवार रात करीब 2 बजे जमकर उत्पात मचाया। करीब 26 की संख्या में मौजूद छोटे-बड़े हाथियों के इस झुंड ने आधा दर्जन किसानों के करीब एक लाख के तैयार धान को खाया और बर्बाद कर दिया। जिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है उसमें बासदेव यादव, रामेश्वर यादव, बंशी यादव, नीलकंठ ठाकुर,