तहसील टहरौली क्षेत्र के नौटा में आज बुधवार की रात्रि करीब 8 बजे एक मुहल्ले में सड़क पर बैठी एक जिंदा गाय को एक आवारा कुत्ता खाते हुए नजर आ रहा है | जिसे देख किसी ग्रामीण ने भगाया जिसके बाद ही गाय की जान बच सकी है | ग्राम नौटा में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक गौशाला भी है | लेकिन सड़क पर गौवंश कैसे खुलेआम घूम रहे हैं कुत्ते जानलेवा हमला कर रहे हैं |