लक्ष्मणगढ़: फतेहपुर शेखावाटी कस्बे सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश के बाद कई स्थानों पर हुआ जल भराव
सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी सहित कई इलाकों में मंगलवार को तेज बरसात के बाद जल भराव हो गया। मंगलवार सुबह 10:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार शहर के छतरियां बस स्टैंड सहित कई निचले इलाकों में बरसात का पानी दुकानों और मकानो में घुस गया जिससे दुकानदारों के साथ वहां रहने वाले लोगों और वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।