तिल्दा: जोता में शासकीय स्कूल में सरपंच ने दिया न्योता भोज, बैकुंठ में भी कराया गया न्योता भोज का आयोजन
Tilda, Raipur | Nov 7, 2025 तिल्दा समीपस्थ ग्राम पंचायत जोता में सरपंच देवेंद्र वर्मा ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर शासकीय प्राथमिक शाला में न्योता भोज कराया बच्चों को काफी पेन वितरण किया गया इसी तरह से पूर्व जनपद सदस्य तुलसी गौतम द्वारा अपनी माता स्वर्गीय रत्ना पगौतम के पुण्यतिथि पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बैकुंठ में न्योता भोज कार्यक्रम आयोजित कराया गया।