फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर के पहुर तिराहे के समीप गुरुवार की देर शाम को डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार सुरेंद्र शर्मा निवासी महरहा रोड कस्बा बिंदकी घायल हो गए। जिनको गोपालगंज पीएचसी से कानपुर रेफर किया गया लेकिन गुरुवार की रात 9 बजे रास्ते में मौत हो गई। दुर्घटना में डीसीएम में बाइक फंस गई और 400 मीटर तक सड़क में की रगड़ती चली गई जिससे बाइक में आग लग गई।