कर्वी: कार्तिक पूर्णिमा पर राम घाट में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, महन्त दिव्य जीवन दास ने बताया आज का महत्व
श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर,आस्था का शैलाब देखने को मिला.यह तस्वीरें बुधवार सुबह 7बजे की है,सुबह से ही लाखों श्रद्धालु माता सती अनसुईया की तप से उद्गम मंदाकिनी नदी के तट पर पहुंचने लगे,जैसे ही सूर्य की पहली किरणें नदी की लहरों पर पड़ीं,वैसे ही श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे और जय श्रीराम के जयघोष के साथ मंदाकनी नदी में स्नान किया।