रावतसर: रावतसर में घर बुलाकर मारपीट के आरोप में तीन जनों पर पल्लू पुलिस थाने में मामला दर्ज
एक व्यक्ति के साथ मारपीट के आरोप में तीन जनों पर पल्लू पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से सोमवार को मिली जानकारी अनुसार रूपराम जाट निवासी सिरासर ने मामला दर्ज करवाया की रामरख व भोमराज जाट निवासी साबनिया जिला बीकानेर व इंद्राज जाट निवासी सिरासर ने उसे बुलाकर ले गए घर में बंद कर उसके साथ मारपीट की है पल्लू पुलिस ने संबंधित धारा में मामला दर्ज किया है।