नगीना: अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने नगीना में नगर के गणमान्य लोगों, सभासदों व होली के आयोजको के साथ मीटिंग कर जानकारी दी
Nagina, Bijnor | Mar 19, 2024 अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने नगीना थाना प्रांगण में नगर के माने लोगों से सीधा संवाद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया है की, रमजान का पवित्र महीना है। इसी में होली का त्यौहार भी है जो कि रंगों का त्यौहार है। जिन लोगों को रंगों से परहेज है वह रंग खेलते समय बाहर लेने निकले जो भी त्यौहार है आपस में सौहार्द के साथ मनाएं ।