बरगंडा रोड स्थित आरसीएम वंडर वर्ल्ड में रविवार को 12 बजे पकवान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में स्कोलर बीएड कॉलेज की प्राचार्या शालिनी खोवाला, बंगला स्कूल की प्राचार्या एकता प्रेरणा व वंडर वर्ल्ड की संचालिका पिंकी अग्रवाल शामिल थी।