मदन महल थानांतर्गत लिंक रोड स्तिथ शराब दुकान में बीती रात बुलेरो वाहनों में आये 30 से 40 अज्ञात बदमाशो ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर गद्दीदार पर चाकू से हमला करते हुए 3 लाख रु लेकर फरार हो गए।वही हमलावर दुकान में लगे कैमरे का डीवीआर लेकर भी भाग निकले।जहा घायल गद्दीदार को अस्पताल में भर्ती किया गया है।दुकान संचालक राकेश राय ने मदन महल थाने में रिपोर्ट दर्ज