कादीपुर: अमरेथू डडिया कादीपुर में स्थित सिद्ध पीठ आदि शक्ति पंचदेव मंदिर पर समिति की बैठक संपन्न हुई
कादीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सिद्ध पीठ आदि शक्ति पंचदेव मंदिर अमरेथू डडिया पर पदाधिकारी के साथ बैठक संपन्न की गई यह बैठक सोमवार को 3:30 बजे वर्तमान पुजारी कालिका प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंदिर समिति में संपन्न की गई ,जिसमें पदाधिकारी मौजूद रहे और आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से ,,चर्चा की गई