कैलारस: शहदपुर रोड पर किर्राइच मोड के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मारी, दो लोग गंभीर रूप से घायल, मुरैना रेफर
कैलारस थाना क्षेत्र के शहदपुर रोड स्थित किर्राइच मोड पर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने आज 4 जनवरी को सुबह 9:00 बजे बाइक सवार दो व्यक्तियो को टक्कर मार दी। जिसमे दोनो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन घायल बनवारी नाथ और मनोज यादव को कैलारस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर मुरैना के लिए दोनो को गंभीर हालत में 11 बजे रेफर किया है।