भितरवार: बामरोल गांव के स्कूल में निकला नाग-नागिन का जोड़ा, ग्रामीणों ने शोर मचाकर भगाया
बामरोल गांव स्थित सरकारी स्कूल में नाग नागिन का एक जोड़ा निकल आया। इससे स्कूल में अफरा तफरी मच गई, इसके बाद शिक्षकों ने बच्चों को तुरंत दूसरे कमरे में सुरक्षित भेज दिया। ग्रामीणों की मदद से शोर मचाकर सांपों को स्कूल परिसर से बाहर खेतों की ओर भगाया गया। घटना के समय बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे।