सासाराम: धौवदाड में हाई वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़कर एक लड़के ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
धौवदाड मैं हाई वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़कर एक लड़का ने अपने मांग मनवाने को लेकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा। वही आपको बता दे की पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत की लेकिन लड़का भी खंभे से नहीं उतरा है।