जखनिया: पॉक्सो कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 14 दिन में सौतेले पिता को आजीवन कारावास और ₹1 लाख के अर्थदंड से किया दंडित
गाजीपुर की पॉक्सो कोर्ट का एक ऐतिहासिक निर्णय आया है। जहाँ पॉक्सो कोर्ट ने त्वरित न्याय की मिसाल पेश करते हुए महज़ 14 दिन में 11 सुवाई करके एक जघन्य अपराध पर फैसला सुना दिया।मामला गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र का है। जहाँ एक कलियुगी सौतेले पिता अभय ने महज़ एक साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसा हैवानियत भरा कृत्य किया।