मोहनिया: बंगाल से गाजीपुर जा रहे कार सवार की मोहनिया के समीप ट्राली में टक्कर, एयर बैग से बची जान
बंगाल से गाजीपुर जा रहे हैं सड़क दुर्घटना में घायल रिश्तेदार को देखने के लिए कार सवार सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गए कार का एयरबैग खुलने से कोई हताहत नहीं हुआ,WB08D2008 नंबर की कार मोहनिया में आगे जा रहे ट्रैक्टर ने अचानक ब्रेक लिया जिस कारण कार ने ट्राली के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया घटना सोमवार की सुबह 5:45AM की है