अम्ब: चुरूडू में ईफको ने फसल विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया
चुरुडू गांव में ईफको द्वारा रविवार दोपहर 12 बजे फसल विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ईफको के राज्य विपणन प्रमुख सुधीर सिंह कटियार, उपनिदेशक कृषि ऊना कुलभूषण धीमान मौजूद रहे। सुधीर सिंह ने ईफको द्वारा निर्मित नैनो यूरिया प्लस व ईफको डीएपी व नैनो जिंक कॉपर बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की। नैनो यूरिया पारम्परिक यूरिया से बेहतर उत्पाद है।