बांदा: SP ऑफिस पहुंचकर पिता-पुत्र ने लगाई फरियाद, कुछ लोगों पर प्लॉट की दीवार गिराने का आरोप लगाया
Banda, Banda | Nov 28, 2025 बांदा की नरैनी क्षेत्र के दशरथपुर गांव का रहने वाला एक लालाराम नाम का व्यक्ति अपने बेटे के साथ शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचा। जहां पर इसने अपने पड़ोस के रहने वाले राम प्रताप, योगिता, श्यामू व चुन्नूलाला के द्वारा प्लाट की दीवार गिरा देने का आरोप लगाया और शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। लालाराम ने बताया कि उक्त लोग मेरे प्लाट में कब्जा करना चाहते है