मनिहारी: गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ पीड़ित परिवार सड़क पर, मनिहारी कटिहार मुख्य सड़क के दोनों तरफ बनाया आशियाना
मनिहारी नगर के चरवाहा विद्यालय के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित एक बार फिर से गंगा के बढ़ते जलस्तर की चपेट में आ गए हैं।उनके घरों और आंगन में दोबारा पानी भर जाने के कारण वे मजबूर होकर कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क पर अपना अस्थायी आशियाना बनाने लगे हैं स्थानीय शंकर महतो ने मंगलवार को संध्या 5 बजे बताया कि “करीब 10 दिन पहले हम सभी लोग सड़क किनारे से वापस घर लौटे थे फिर आए।