कहरा: सहरसा अतिथिगृह में PHED मंत्री ने महाराणा प्रताप जयंती की तैयारियों पर की प्रेसवार्ता
Kahara, Saharsa | Apr 26, 2025 आगामी 9 मई को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में धूमधाम से महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी जिसको लेकर तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही है। आज बिहार सरकार के PHED मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सहरसा अतिथिगृह में प्रेसवार्ता कर दी जानकारी। प्रेसवार्ता के दौरान सहरसा अतिथिगृह में पूर्व मंत्री सह BJP विधायक आलोक रंजन झा समेत BJP के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।