भोगनीपुर: पुखरायां स्टेशन पर उद्योगनगरी व उद्योगकर्मी ट्रेनों का हुआ ठहराव, कैबिनेट मंत्री ने उद्योगनगरी ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
पुखरायां स्टेशन में उद्योगनगरी व उद्योगकर्मी अप व डाउन ट्रेनों का ठहराव होने से कस्बेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कानपुर की ओर जा रही उद्योगनगरी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडीआरएम नंदीश शुक्ल, समाजसेवी कंचन मिश्रा, प्रहलाद सचान, भूपेंद्र सचान मौजूद रहे।