ब्रह्मपुर: योगिया पंचायत के ग्रहथा खुर्द गांव में सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत, परिजनों से मिले विधायक
ब्रह्मपुर प्रखंड के योगिया पंचायत के ग्रहथा खुर्द गांव में बीते सोमवार की रात एनएच 922 पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक चालक भोला पासवान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में साइकिल सवार की भी जान चली गई, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल है।