मुलताई: शिरडी गांव: पंचायत की लापरवाही से घरों का पानी सड़क पर, कई दुर्घटनाएं हुईं
Multai, Betul | Sep 14, 2025 मुलताई विधानसभा के ग्राम शिर्डी में निकासी का पानी सड़क पर आने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है रविवार शाम 5:00 बजे भी एक बाइक सवार फिसल गया जिसे मामूली चोट आई है जिसमें ग्राम पंचायत की संस्थाओं पर लापरवाही दिख रही है सड़क तो बना दी लेकिन ना लिया नहीं बना पाए जिसके कारण पानी सड़क पर आ रहा है और दुर्घटनाएं होती जा रही है।