शिवनगर डिडई पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी जय प्रकाश यादव उर्फ शिव प्रकाश उर्फ झिनकू पुत्र राम जियावन यादव निवासी ग्राम सगरा थाना सोनहा जनपद बस्ती को गुरुवार अपरान्ह लगभग 3:00 बजे कडसरा पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि उसके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज था तथा वह फरार चल रहा था।