मंडावर: महुआ विधायक ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, अधिकारी भी रहे साथ
Mandawar, Dausa | Nov 20, 2025 विधायक राजेंद्र मीणा ने एदलपुर से नांगल मेव तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य का गुरुवार शाम 4 बजे सानिवि अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कहा कि इस कार्य में धांधली की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी।निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा।ग्रामीणों को उच्च गुणवत्ता वाली सड़क बना कर देना हमारा लक्ष्य है।अधिकारी समय-समय पर मौके पर आकर कार्य का निरीक्षण करेंगे।