लौरिया: स्कूल से लापता हुआ बालक, इलाके में फैली सनसनी
लौरिया थाना क्षेत्र के व्यासपुर चौक अवस्थित भी आई पीएस नामक स्कूल से नर्सरी के छौ वर्षीय छात्र का विधालय से अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में बच्चे के पिता व्यासपुर गांव निवासी अनुप कुमार श्रीवास्तव ने अपने छौ वर्षीय पुत्र आर्यन का विधालय से अपहरण करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है।