मनोहरथाना पुलिस में सट्टे की पर्ची काटते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 3910 रुपए नगद जप्त किए। हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बतायापुलिस ने कस्बे के मेला मैदान में कार्रवाई करते हुए सट्टे की पर्ची काटते हुए हताई खेड़ा निवासी जगदीश पुत्र मदनलाल मीणा को गिरफ्तार कर उसके पास से 3910 रुपए जप्त किए गए।पुलिस टीम में कांस्टेबल तेजाराम नीरज कुमार व दिलीप का सहयोगरहा।