मंगलवार की दोपहर बेतवा नदी के पुल पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक महिला आत्महत्या की नीयत से ब्रिज की रेलिंग पर चढ़ गई थी। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे तुरंत रोका और बेतवा घाट पर तैनात होमगार्ड सैनिकों को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने महिला को समझाइ देने के साथ आत्महत्या से रोका,महिला रंगियापूरा की निवासी बताई गई। पारिवारिक विवाद बाद उठाया कदम।