भांडेर: बरकीसरायं मोहल्ले में अज्ञात कारणों से सूने घर में लगी आग, टीवी, लैपटॉप और सरकारी दस्तावेज जलकर राख
Bhander, Datia | Nov 28, 2025 बरकीसरायं मोहल्ले में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे भांडेर अस्पताल में पदस्थ एएनएम के सूने घर में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे आग काफी देर तक धधकती रही। पड़ोसियों ने घर से धुआं उठता देख तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।