शिवसागर: चेनारी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी मुरारी प्रसाद गौतम विधायक दल की बैठक में शामिल होने पटना पहुँचे
चेनारी विधानसभा से लगातार दूसरी बार चुनाव जिते एनडीए प्रत्याशी मुरारी प्रसाद गौतम आज शनिवार की सुबह 11 बजे क़े करीब पटना विधायक दल क़े बैठक में शामिल होने को लेकर रवाना हो गए है।मिली जानकारी क़े अनुसार आज पटना में बैठक कर पुनः सासाराम आकर जनता से मिलेंगे।